news

सिद्धबली हनुमान मंदिर जीवनदीप आश्रम आनंद विहार रुड़की में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा क्या बोले पंडित शास्त्री जी

हनुमान जयंती के उपलक्ष में नंद विहार सिद्धबली हनुमान मंदिर जीवनदीप आश्रम से हनुमान जी की एक शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की बहुत सारी महिलाओं ने भाग लिया आश्रम से जुड़े भक्ति जान इस कार्यक्रम में मौजूद रहे और नंद विहार जीवनदीप आश्रम से शोभायात्रा प्रारंभ हुई सुनहरा मतलब और सलेमपुर से होते हुए यात्रा सिद्धबली हनुमान मंदिर में आकर के समाप्त हुई मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जी ने बताया इस यात्रा का उद्देश्य हनुमान जयंती पर हनुमान जी की उपलब्धियां को याद करना और जनता के बीच में हनुमान जी के जीवन से भक्ति शक्ति और धैर्य की प्रेरणा लेने है पंडित जी ने बताया अबकी बार यह है तीसरी बार यात्रा का आयोजन किया गया है और भविष्य में इससे भी बड़ी यात्रा हनुमान जयंती के उपलक्ष में निकलने की योजना रहेगी और इसी के साथ सभी रुड़की और क्षेत्र वासियों को पंडित जी ने हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी

Read More

You can share this News!

Watch Videos
news
news